कोरोना संक्रमण बढ़ने से लंदन में फिर बंद किए गए स्कूल, ब्रिटेन में हालात गंभीर

By: Ankur Sat, 02 Jan 2021 5:49:16

कोरोना संक्रमण बढ़ने से लंदन में फिर बंद किए गए स्कूल, ब्रिटेन में हालात गंभीर

कोरोना का कहर अभी थमा नहीं कि इसके दूसरे स्ट्रेन की वजह से सनसनी फैल गई हैं। कोरोना का दूसरा स्ट्रेन ब्रिटेन में पाया गया था। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लंदन में फिर से स्कूल बंद कर दिए गए हैं। लंदन के स्कूल सोमवार से फिर खुलने वाले थे। इस बीच पूरे इंग्लैंड में कोरोना संक्रमण तेज होने की खबर मिलने से यह निर्णय किया गया। हालात को देखते हुए ब्रिटेन के शिक्षा विभाग ने तत्काल समीक्षा की और निर्देश दिया कि समूचे लंदन में सारे स्कूल बंद रखे जाएं। पूर्व में लंदन के कुछेक क्षेत्रों में ही इन्हें बंद रखा जाने वाला था।

शिक्षक व विपक्षी नेता कर रहे थे मांग

कोविड-19 केस एक बार फिर तेजी से बढ़ने के कारण इंग्लैंड के शिक्षक व विपक्ष के नेता सारे स्कूल बंद रखने की मांग कर रहे थे। इससे पूर्व नेशनल हेल्थ सर्विस यानी एनएचएस ने कहा था कि अस्पतालों में फिर से ज्यादा संख्या में कोविड मरीज भर्ती हो रहे हैं। शिक्षकों व नेताओं का कहना है कि ब्रिटेन खासकर लंदन में केस बढ़ने के कारण देश व एनएचएस को बचाने की खातिर स्कूल बंद रखना जरूरी है। इस बीच ब्रिटेन के शिक्षा मंत्री गैविन विलियमसन ने कहा है कि हम हालात पर नजर रखे हुए हैं, जितनी जल्दी संभव होगा स्कूल फिर खोले जाएंगे।

लंदन में हालात गंभीर, नए स्ट्रेन के मरीज बढ़े

अधिकारियों ने बताया कि ताजा आंकड़ों के अनुसार पूरे ब्रिटेन में कोविड-19 के नए स्ट्रेन के मरीज बढ़ रहे हैं, खासकर लंदन में गंभीर स्थिति है। दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी इंग्लैंड में मिले अधिकांश नए केस कोरोना के नए स्ट्रैन के हैं। इन क्षेत्रों में संक्रमण दर आशंका से ज्यादा तेज गति से बढ़ी है। ऐसे में वायरस पर नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाने की जरूरत है।

ये भी पढ़े :

# टीम इंडिया के 5 प्लेयर आइसोलेट, मेलबर्न के रेस्टोरेंट में खाना खाते दिखे

# सौरव गांगुली की हुई सफल एंजियोप्लास्टी, हालत अब खतरे से बाहर

# BJP की कोरोना वैक्‍सीन पर नहीं भरोसा, इसलिए नहीं करवाएंगे वैक्‍सीनेशन : अखिलेश यादव

# गलन से जूझ रहे राजस्थान के कई शहरों में बारिश, जारी हुई ओलावृष्टि की चेतावनी

# गुजरात पहुंचा नया कोरोना, ब्रिटेन से लौटे 4 लोगों में मिला नया स्ट्रेन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com